न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। विदेशों में सोने-चांदी में मामूली बदलाव के बीच स्थानीय बाजार में धनतेरस से पहले सोने- चांदी में तेजी लौट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 530 रुपए महंगा होकर 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर के काफी करीब है।
पिछले साल धनतेरस की तुलना में इस साल धनतेरस में सोना 21.35 फीसदी महंगा हो चुका है। यह 5 नवंबर 2018 को धनतेरस के दिन 32,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा था। करीब एक साल में इसकी कीमत 6,980 रुपए बढ़ चुकी है।
गत सप्ताह चांदी भी 360 रुपए चढ़कर 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले साल धनतेरस से अब तक इसकी कीमत 7,460 रुपए यानी 18.87 फीसदी बढ़ चुकी है। गत वर्ष 5 नवंबर को यह 39,540 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। चांदी के सिक्के भी पिछले धनतेरस की तुलना में 21 फीसदी से ज्यादा महंगे हो चुके हैं।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 1.75 डॉलर की बढ़त में 1,490.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर की मामूली गिरावट में सप्ताहांत पर 1,493.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर फिसलकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।