न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखी गई तथा आने वाले सप्ताह में इसके 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचने की उम्मीद है।
बीते सप्ताह सोना 550 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 39,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुुंच गया। वह भी तब जब विदेशी बाजारों में पीली धातु सवा फीसदी से अधिक कमजोर हुई। इससे स्थानीय मांग की मजबूती का पता चलता है।
वहीं चांदी 975 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में रही और सप्ताहांत पर 46,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध के जल्द सुलझ जाने की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 20.20 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 रुपए प्रति दस ग्राम पर और दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 11.80 डॉलर टूटकर 1,503.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
चांदी हाजिर भी 0.43 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध को लेकर अनुमान से पहले समाधान सामने आ सकता है। इससे जहां डॉलर मजबूत हुआ है वहीं पीली धातु पर दबाव आ गया है।