Thursday - 31 October 2024 - 9:52 AM

गोडसे पर संसद में छिड़ा संग्राम

न्यूज डेस्क

लगता है कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ठान लिया है कि वह महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाकर रहेंगी। तभी तो वह पीएम मोदी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की चेतावनी के बाद भी गोडसे को देशभक्त बताने पर तुली हुई हैं। फिलहाल प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है। बीजेपी बैकफुट पर आ गई है और विपक्ष हावी है।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर आज संसद में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रज्ञा को आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त कहा। भारतीय संसदीय इतिहास का आज काला दिन है।

प्रज्ञा के बयान से बीजेपी घिर गई है। लोकसभा में प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की वह और उनकी पार्टी निंदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और आज भी हैं, उनके विचार पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं।

गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि इस टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।

संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस समर्थक, राजनीतिक विश्लेषक और बिग बॉस सिलेब्रेटी तहसीन पूनावाला ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वह विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

बीजेपी ने की कार्रवाई

प्रज्ञा के बयान से अपनी फजीहत देख बीजेपी ने सांसद प्रज्ञा सिंह को रक्षा मंत्रालय की कमिटी से हटा दिया है। साथ ही भाजपा संसदीय दल की बैठक में आने पर भी रोक लगा दी गई है।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘उनका लोकसभा में कल दिया गया बयान निंदनीय है। भाजपा इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है। हमने फैसला लिया है कि उन्हें रक्षा सलाहकार समिति से हटाया जाएगा और वह इस सत्र के दौरान पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।’

गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में 27 नवंबर को नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिया था। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें : तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बनाएंगे अपनी पार्टी

यह भी पढ़ें :  शिवसेना के पोस्टरों में इंदिरा गांधी की हुई एंट्री

यह भी पढ़ें :  उद्धव : फोटोग्राफर, संपादक, राजनीतिक कार्यकर्ता और अब मुख्यमंत्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com