जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली। पीएम मोदी ने भारी भीड़ के बीच ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि ‘मेरा दोस्त, भारत का दोस्त है।’ वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
इसी बीच ट्रम्प के एक भक्त बुसा कृष्णा ने डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने की इच्छा व्यक्त की है। अब देखना होगा कि ट्रम्प उनसे मिलते हैं या नहीं ?
Bussa Krishna, who installed a 6-feet statue of US President Donald Trump last year & worships him: I’m feeling proud as my God has come to India. I worship Trump as God and believe that I shall meet him soon. He has played a major role in fight against terrorism. #Telangana pic.twitter.com/XaOLDw808m
— ANI (@ANI) February 24, 2020
बता दें कि, तेलंगाना के जनगांव के रहने वाले बुसा कृष्णा डोनाल्ड ट्रंप के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने ट्रंप की एक आदमकद मूर्ति भी बनवाई है। बुसा ने यह मूर्ति पिछले साल ट्रंप के जन्मदिन (14 जून) के कुछ दिन बाद बनवाई थी। बुसा ने ट्रंप की मूर्ति का दूध से अभिषेक भी किया था।
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने योगी की गोशालाओं को क्यों कहा जेल
बुसा ने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा मजबूत बने रहें। हर शुक्रवार को मैं ट्रंप की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं हमेशा उनकी तस्वीर अपने साथ रखता हूं और कोई भी काम शुरू करने से पहले प्रार्थना करता हूं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं, मैंने सरकार से अनुरोध किया है कि मेरा सपना पूरा किया जाए।
यह भी पढ़ें : डोनॉल्ड ट्रंप के भारत दौरे की क्या है खास बातें
बुसा के गांववाले भी उसे अब ‘ट्रंप कृष्णा’ के नाम से पुकारने लगे हैं। बुसा के एक दोस्त रमेश रेड्डी ने बताया कि उसका असली नाम बुसा कृष्णा है लेकिन गांव वाले उसे ट्रंप कृष्णा बुलाते हैं। कृष्णा के घर को भी यहां ट्रंप हाउस कहा जाता है। गांव वालों ने इस पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई।
यह भी पढ़ें : थमा नहीं जाफराबाद बवाल, भीड़ में चली गोली, सिपाही की मौत