न्यूज़ डेस्क
पूरा देश आज बकरीद मना रहा है। जगह-जगह लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है। ऐसे में पूरी दुनिया में लोग बकरे की क़ुरबानी दे रहे है। लेकिन ब्रिटेन में इस मौके पर एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहां एक लड़की को बकरे के साथ सेल्फी लेना चाह रही थी लेकिन उसको क्या पता था की बकरे के दिमाग में क्या चल रहा है। युवती जैसे ही बकरे के पास सेल्फी लेने पहुंची वैसे ही बकरा उसके पास आने की कोशिश करने लगा लेकिन रस्सी से बंधे होने की वजह से वो युवती तक नहीं पहुंच पा रहा था।
एक तरफ जहां युवती सेल्फी लेने में व्यस्त थी वहीं बकरा उस युवती को अपना शिकार बनाने में लगा था। ऐसे में बकरे ने एक कदम पीछे लिया और उसके बाद युवती को अपना निशाना बना लिया। बकरे के अचानक हमले से युवती चौंक गई और वहीं गिर गई। युवती को समझ में नहीं आया कि आखिरकार बकरे ने उस पर हमला क्यों कर दिया।
बकरे ने इतना जोरदार वार किया कि युवती बुरी तरह से चोटिल हो गई इसके बाद वो वहीं गिर गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि बकरे को युवती का सेल्फी लेना कुछ खास पसंद नहीं आया।