जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा में मंगलवार सुबह एक सरकारी अस्पताल में 26 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। कहा गया कि इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई, लेकिन गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं माना कि ऑक्सीजन की कमी से ऐसा हुआ।
फिलहाल अब गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने स्वीकार किया है कि जिस सरकारी अस्पताल में 26 कोरोना मरीजों की मौत हुई वहां ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।
26 #COVID19 patients died at GMCH between 2-6 am on Tuesday. The requirement of GMCH on Monday was 1200 Jumbo Oxygen Cylinders of which only 400 were supplied, resulting in a shortage: Goa Health Minister Vishwajit Rane (11.05.2021) pic.twitter.com/HYl8JuMhtw
— ANI (@ANI) May 12, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “मंगलवार की सुबह करीब दो-छह बजे के बीच जीएमसीएच में 26 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को अस्पताल में बारह सौ जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता थी लेकिन सप्लाई सिर्फ चार सौ की ही हुई थी। परिणामस्वरूप ऑक्सीजन की कमी थी।”
यह भी पढ़़ें : गंगा में मिले शवों पर यूपी-बिहार सरकार में छिड़ी जुबानी जंग
यह भी पढ़़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटों में 4,205 लोगों की मौत
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री राणे ने इससे पहले कहा था कि हाइकोर्ट को इस मामले की जांच करनी चाहिए और ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़ा एक श्वेत पत्र बनाना चाहिए ताकि सही बात सामने आ सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी ऑक्सीजन की कमी की बात स्वीकारी है।
उन्होंने कहा कि “कुछ देर दे लिए कोविड-19 वॉर्ड में ऑक्सीजन की कमी हुई थी जिसके कारण मुमकिन है मरीजों को कुछ परेशानी हुई हो।”
गोवा ही नहीं देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे है।
देश में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में 4200 लोगों ने जान गंवाई है।
यह भी पढ़़ें : पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिरे नीतीश कुमार
यह भी पढ़़ें : BCCI की दो टूक : जिसको हुआ कोरोना समझो हुआ TEAM से बाहर
वहीं पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.48 लाख नए मामले मिले हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,33,40,428 हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और 4200 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई।
हालांकि दो महीने तक लगातार वृद्धि के बाद उपचाराधीन मामले कम होकर 36,99,665 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,93,76,648 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
यह भी पढ़़ें : कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…
यह भी पढ़़ें : राहुल की PM को सलाह, कहा-सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाला गुलाबी चश्मा उतारिए
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 10 मई तक 30,56,00,187 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,50,110 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 4198 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से कर्नाटक में 480, महाराष्ट्र में 793, दिल्ली में 347, उत्तर प्रदेश में 301, तमिलनाडु में 298, पंजाब में 214, छत्तीसगढ़ में 199, उत्तराखंड में 118, हरियाणा में 144, राजस्थान में 169, पश्चिम बंगाल में 132, झारखंड में 103 और गुजरात में 118 लोगों की मौत हुई है।