जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गोवा मुक्ति की डायमंड जुबिली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा को कई परियोजनाओं की सौगात भेंट की. प्रधानमन्त्री ने गोवा मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक, पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआड़ा जेल संग्रहालय और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल समेत कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गोवा की धरती को, गोवा के समन्दर को और गोवा की हवा को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला है. उन्होंने कहा कि गोवा न केवल आज अपनी मुक्ति की डायमंड जुबिली मना रहा है बल्कि पिछले साठ सालों की स्मृतियों को भी ताज़ा कर रहा है. गोवा के साथ लम्बे संघर्ष, बलिदान और परिश्रम की गाथा जुड़ी हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरे देश में मुगलों की सल्तनत थी तब गोवा पुर्तगाल के अधीन चला गया था. गोवा ने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपनी भारतीयता नहीं भूली. भारतीय सेना के आपरेशन विजय ने 19 दिसम्बर 1961 में गोवा को फिर से हासिल कर लिया. पुर्तगाली शासन से मुक्ति को गोवा ने 60 साल पूरे कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें : बदमाशों में पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम
यह भी पढ़ें : गुरु ग्रन्थ साहिब के अपमान की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट