जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया है।
गोवा के पूर्व सीएम और 11 बार के विधायक प्रताप सिंह राणे के विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर उपजे अनिश्चितताओं के बीच राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है।
दरअसल गोवा की बीजेपी सरकार ने उनके 50 वर्षों से अधिक की सेवा के सम्मान में यह दर्जा दिया है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह रावजी राणे ने विधायक के रूप में 50 साल पूरे कर लिए हैं। इसलिए कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि विधायक के रूप में 50 साल पूरे करने वाले और प्रताप सिंह राणे की तरह सीएम और स्पीकर जैसे पदों पर रहने वालों को भी रिटायरमेंट के बाद कैबिनेट का दर्जा दिया जाएगा।
हालांकि राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह राणे की सेवानिवृत्ति को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है।
कांग्रेस ने एक बार फिर से पोरीम निर्वाचन क्षेत्र से प्रताप सिंह राणे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जहां से वे पिछले 5 दशकों से चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन उनके बेटे व BJP विधायक विश्वजीत राणे ने कहा है कि उनके पिता को अब सेवानिवृत हो जाना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे अपने पिता के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हरा देंगे क्योंकि युवाओं के बीच वे खासे लोकप्रिय नहीं हैं।
जहां पिता-पुत्र का विवाद अभी सुलझना बाकी है, वहीं बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि सीनियर राणे आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हालांकि राणे की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। आजीवन कैबिनेट दर्जा दिए जाने को लेकर प्रताप सिंह राणे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने मेरी 50 साल की सेवा को मान्यता दी है। शायद सरकार को यह करना अच्छा लगा, लेकिन मैंने इसके लिए नहीं कहा।
इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने पिता को आजीवन कैबिनेट का दर्जा देने के लिए अपने कैबिनेट सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब से आये 40 लाख रुपये की हुई लूट
यह भी पढ़ें : सोनिया ने क्यों कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं ?
यह भी पढ़ें : IPL : तो फिर ये होगा लखनऊ की टीम का नाम! जानिए और भी बहुत कुछ
विश्वजीत राणे ने कहा कि सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और विधायक के रूप में उनकी 50 साल की सार्वजनिक सेवा का सम्मान करने का इससे अच्छा तरीका नहीं है। यह एक बहुत ही खास सम्मान है, मेरे पिता को यह मान्यता देने के लिए मैं सीएम डॉ प्रमोद सावंत को धन्यवाद देता हूं।
वहीं राणे को आजीवन कैबिनेट दर्जा दिए जाने को लेकर गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने कहा कि बीजेपी हताश है और चुनाव से पहले संघर्ष कर रही है। बीजेपी हमारे वरिष्ठ नेताओं प्रताप सिंह राणे और दिगंबर कामत के बारे में अफवाह फैला रही है।
यह भी पढ़ें : PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द
यह भी पढ़ें : अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर
चोडानकर ने कहा कि अब यह एक नया कदम है। यह अनसुना है। हमें नहीं पता कि उन्होंने जो घोषणा की है वह संवैधानिक है या असंवैधानिक है। लेकिन भाजपा हताश है और वह कुछ भी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि राणे किसी और की तरह ही लोगों का सम्मान करते हैं और गोवा के लोगों के दिलों में उनके लिए विशेष स्थान है।