Sunday - 27 October 2024 - 10:52 PM

बंगाल पहुंचे मोदी के खिलाफ लगा ‘Go Back Modi’ का नारा


न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा है। अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे मोदी का स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जमकर विरोध किया।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने इस दौरान ‘मोदी गो बैक’  के नारे भी लगाए। छात्र अपने हाथों में सीएए और एनआरसी के विरोध में लिखे प्लेट लिए थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ऐसी खबर है कि उनकी ममता बनर्जी से भी मुलाकात हो सकती है।

पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे हैं। इस दौरान मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और शाम राज भवन में सीएम ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें :करोड़ों खर्च फिर भी क्षिप्रा मैली

यह भी पढ़ें : एसिड हमलों को रोकने में कितनी सफल है सरकार

मालूम हो कि मोदी ऐसे समय में यात्रा कर रहे है जब पूरे पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने हवाई अड्डे से बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग पहुंचकर, एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पीएमओ के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रुपये का चेक भी देंगे।

यह भी पढ़ें : तो इस शर्त पर होगी फारूख व उमर की रिहाई

यह भी पढ़ें :भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर स्वामी ने कहा-कर आतंकवाद…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com