जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उप्र के जूनियर क्रिकेटरों को मंच देने के लिए आयोजित हुए जेएनटी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में सिग्मा ग्रीपलॉक एकादश ने डीकेजी मोबाइल एकादश को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया।सिम्मा ग्रीपलॉक9 वर्षों के बाद फाइनल में पंहुचा है।
कानपुर साउथ मैदान ‘ए’ पर खेले गए पहले सेमी फाइनल में डीकेजी के कप्तान दीवान्श दीक्षित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
यह निर्णय उनका तब गलत होता प्रतीत हुआ, जब सिम्मा ग्रीपलॉक के दोनों प्रारम्भिक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े, मीनेश कुमार ने 20 व युवराज सिंह ने 45 रन बनाये। मीनेश के आउट होने के बाद कप्तान प्रनव चढ़ढ़ा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 43 रन बनाये। सिम्मा ग्रीपलॉक नेनिर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये।
इसके जवाब में डीकेजी के ओपनर दीवांश दीक्षित व अनुकल्प सैनी ने टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने ‘पहले विकेट के लिए 58 रन बनाये। दीवांश ने 22 व अनुकल्प ने 43 रन बनाये। दीवांश के आउट होने के बाद विशेष अग्निहोत्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों का योगदान दिया।
अन्त में प्रति रन स्कोर 9 होने पर तेज रन के चक्कर में बल्लेबाज जल्दी आउट होते गए। डी केजी की टीम 25 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिग्मा ग्रिपलॉक के आकर्ष तिवारी 25 पर 3 विकेट को सिग्मा ग्रीपलॉक के निदेशक नवनीत जैन व प्रहर्ष जैन ने प्रदान किये। इस अवसर पर डीकेजी के धर्मेन्द्र गुप्ता भी मौजूद थे।