Tuesday - 5 November 2024 - 4:46 AM

GNT Cricket Tournament : भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न

कानपुर. कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जेनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली गई 11th जेनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग का भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह आज ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूधिया प्रकाश में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ संजय कपूर व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविन्द श्रीवास्तव व निदेशक रियासत अली व सह निदेशक स्पोर्ट्स ग्रीनपार्क स्टेडियम मुद्रिका पाठक व जेनटी संस्था के चेयरमैन नवीन जैन ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Man of the tournament: Arpit Giri (Anandeshwar Polypack XI) 07 innings 505 runs and 6 wickets
Best Batter: Pranav Chadha (Sigma XI) 07 innings 378 runs
Best Bowler: Veeraj Chirwal (Maplewood XI) 07 innings 19 wickets

इससे पूर्व , फाइनल मैच का उद्घाटन कानपूर छावनी परिषद् के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर अनुज गोयल के कर कमलो से संपन्न हुआ।

समारोह का संचालान आयुष तिवारी , स्वागत अहमद अली खान (तालिब) एवं धन्यवाद संजय तिवारी ने दिया। उक्त अवसर पर सिग्मा ग्रिपलॉक के नवनीत जैन , प्रहर्ष जैन , KCA अध्यक्ष S.N. Singh, सचिव आलोक गुप्ता , संस्था के निदेशक असद कमल इराकी , प्रबोध शर्मा , संजय शुक्ला , सुनील तिवारी , अभिषेक तिवारी व UPCA व् KCA के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com