कृष्णमोहन झा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति, लगनशीलता ,अथक परिश्रम और समर्पित प्रयासों ने यूं तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता को पहले ही सुनिश्चित कर दिया था परन्तु इस ऐतिहासिक आयोजन की भव्यता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम अहम है।
औद्योगिक विकास की दृष्टि से मध्यप्रदेश को प्रचुर संभावनाओं वाला प्रदेश बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दशक पूर्व मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर भाजपा के पास आने के बाद इस प्रदेश ने जो प्रगति की है उसने मध्यप्रदेश को अनेक क्षेत्रों में देश के प्रथम पांच राज्यों में अपना स्थान सुरक्षित करने का गौरव प्रदान किया है।
मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद राज्य के विकास की गति भी डबल हो गई है।प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि पहले निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश करने से डरते थे परन्तु अब निवेश के मामले में इस राज्य की गणना देश के टाप पांच राज्यों में हो रही है।
प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए देश विदेश के उद्योग पतियों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में उनके लिए बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री के संबोधन ने मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उद्योगपतियों के मन में जो भरोसा जगाया उसे समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन ने और मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने समिट में पधारे देश विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश में स्थिर और मजबूत सरकार होने के कारण विकास के नये द्वार खुले हैं।
पूरे राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में अलग-अलग निवेशक सम्मेलन क आयोजित करने का जो नया प्रयोग किया है वह अन्य राज्यों का भी मार्गदर्शन करेगा।
अमित शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि मध्यप्रदेश में आयोजित यह शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री के विकसित भारत और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य अर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यूं तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सवा साल की उल्लेखनीय उपलब्धियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है परन्तु दो दिन पूर्व राजधानी भोपाल में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शानदार सफलता ने मुख्यमंत्री की अब तक की उपलब्धियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर इस समिट में अपनी शिरकत करने पहुंचे देश विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों ने राज्य में औद्योगिक वातावरण की अनुकूलता से प्रभावित होकर यहां निवेश करने में जो रुचि प्रदर्शित की है उसके लिए निःसंदेह मुख्यमंत्री मोहन यादव सराहना के हकदार हैं।
इसमें दो राय नहीं हो सकती कि इस ऐतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री विगत कुछ माहों से प्राणपण से जुटे हुए थे।
मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल पर राज्य के विभिन्न भागों में संपन्न क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलनों की श्रृंखला ने इस समिट का एक मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलनों की सफलता ने देश विदेश के बड़े औद्योगिक घरानों का ध्यान मध्यप्रदेश की ओर आकृष्ट किया और वे मध्यप्रदेश में भारी भरकम निवेश का मन बना कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए । इसमें कोई संदेह नहीं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए तैयार करने में जो अभूतपूर्व सफलता अर्जित की उसने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी और निकट ला दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में आए उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए जो उद्गार व्यक्त किए उनमें मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा का जो भाव था उसे समझना कठिन नहीं है। दो दिवसीय समिट के समापन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समिट की सफलता के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की भूमिका की सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के अवसर पर अपने भाषण में इस बात को रेखांकित किया कि मध्यप्रदेश पर प्रकृति की विशेष कृपा रही है।
हमारे यहां पर्याप्त पानी है, जमीन है और निवेश अनुकूल कानून व्यवस्था है। मध्यप्रदेश सरकार के संकल्प के बलबूते पर देश विदेश के उद्योग पतियों ने मन की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए लगातार मध्यप्रदेश के साथ जुड़ने के अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए हमारी हौसला अफजाई की है।
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व मध्यप्रदेश में संभाग स्तर पर आयोजित क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलनों की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि जब हमने व्यापक रोड मैप बनाने का प्रयास किया तो हमने इस तरह सुधार लाने की कोशिश भी की कि राज्य में निवेशक अपना काम सरलता से आगे बढ़ा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क ई क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है।
(लेखक राजनैतिक विश्लेषक है)