आलोक एम इन्दौरिया
भोपाल में पहली बार विश्व के महानायक नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रही इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 राज्य के औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विगत 6 माह से इस आयोजन की तैयारी में अपनी पूरी टीम के साथ पूरे समर्पण के साथ लगे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समिट को प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर बताया है। इस भव्य आयोजन में उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता, निवेशक और विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश और आर्थिक संभावनाओं पर गहन मंथन करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल औद्योगिक नीतियों को लागू किया है। राज्य में टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, नवकरणीय ऊर्जा, हेल्थकेयर, खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्टअप्स, वित्तीय सेवाओं और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुसार, मध्यप्रदेश विशेष रूप से टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनुकूल औद्योगिक नीति और कारोबारी सुगमता (Ease of Doing Business) के कारण कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश को प्राथमिकता दे रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन रहा है। राज्य में सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित किए जा रहे हैं। साथ ही, स्टार्टअप और इनोवेशन को भी सरकार द्वारा व्यापक समर्थन दिया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में पहली बार “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” का आयोजन 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस समिट में यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देशों से बड़े प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।
फ्रेंड्स ऑफ एमपी समूह के सदस्य और 15 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय इस सम्मेलन में भाग लेंगे। यह आयोजन प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में योगदान देने और निवेश के नए अवसरों का लाभ उठानेl के लिए प्रेरित करेगा।
मध्यप्रदेश को मिलेगी नई औद्योगिक पहचान
मुख्यमंत्री ने इस समिट को मध्यप्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उनके अनुसार, इस आयोजन से राज्य में नए उद्योगों की स्थापना, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों के साथ मजबूत भागीदारी स्थापित करने और राज्य को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रवासी भारतीयों और निवेशकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025, मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगी और राज्य को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
(लेखक राजनैतिक विश्लेषक एवं वरिष्ठ पत्रकार है)