स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि लोग लॉकडाउन खत्म होने का इंतेजार कर रहे हैं। हालांकि ग्लोबल एक्सपर्ट ने भारत को चेताया है और कहा है कि लॉकडाउन हटाने में जल्दबाजी न करे नहीं तो हालात और खराब हो सकते हैं।
भारत में तीन मई तक का लॉकडाउन लगा है और पीएम मोदी सोमवार को एक बार फिर राज्यों से बात कर मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे।
दुनिया की अग्रणी मेडिकल जर्नल लांचे के एडिटर इन चीफ रिचर्ड हॉर्टन एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा है किभारत को लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए बल्कि कुल 10 हफ्ते के लिए लॉकडाउन किया जाना चाहिए।
रिचर्ड हॉर्टन के अनुसार किसी भी देश में यह महामारी हमेशा के लिए नहीं जाएगी। यह अपने आप ही खत्म हो जाएगी। हमारे देश में वायरस पर नियंत्रण के लिए सही दिशा में काम किया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मरीज 19,984 तक पहुंच गए। वहीं, 640 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।