Monday - 28 October 2024 - 8:48 AM

संसद में नजर आएंगे ये ग्लैमरस चेहरे

स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी है। देश में फिर से मोदी राज है। इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावें किये थे लेकिन बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोबारा सत्ता में वापसी की है। दूसरी ओर इस बार संसद में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है। इस तरह से 17वीं लोकसभा में इस बार कुल 78 महिलाएं नजर आएगी।

बीजेपी से 40 महिला उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है लेकिन इस चुनाव में ग्लैमर का तडक़ा भी खूब लगा है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने इस बार फिल्मी सितारों को टिकट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, हालांकि कांग्रेस के कई चेहरे मोदी की आंधी में उड़ गए है।

बीजेपी व अन्य दलों से कुछ ग्लैमरस चेहरे भी संसद में नजर आएगे। हेमा मालिनी और डिम्मल यादव जैसे चेहरों पर सबकी नजरे होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि कुछ फिल्मी सितारे जो इस 17वीं लोकसभा चुनाव में संसद की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी। उनमें नुसरत जहां रूही और टीएमसी की मीमी चक्रवर्ती ,अमरावती सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत रवि राणा  जैसी एक्ट्रेस संसद तक जा पहुंची है।

इसके आलावा कई चेहरे है जो अपनी खूबसूरती से संसद में चार-चांद लगा देंगी। उनमें बादल परिवार की बहू, स्मृति ईरानी के आलावा कन्नड़ अभिनेत्री सुमनलता अंबरीश ने मांडया निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है। बता दें कि सबसे कम नौवीं लोकस महिला सांसदों की सबसे कम संख्या 9वीं लोकसभा में 28 थी। लोकसभा चुनाव में इस बार बीटेक कर रही हैै चंद्राणी मुर्मू भी संसद जा पहुंची है। इस तरह से चंद्राणी मुर्मू सबसे युवा सांसद के रूप में ओडिशा के क्योंझर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से विजय हासिल की है।

नुसरत जहां

कोलकाता फिल्म जगत की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत बला की खूबसूरत है। नुसरत के हुस्न के चर्चा सोशल मीडिया भी खूब होते हैं।

नुसरत जहां को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनावी मैदान में उतरती थी और भाजपा प्रत्याशी सायंतन बसु को 35 हजार वोटों से हराकर संसद में जा पहुंची है।

नवनीत रवि राणा 

नवनीत रवि राणा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से चुनावी दंगल में बाजी मारी है।

उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें सबसे सुंदर सासंद बताया जा रहा है।

उन्होंने मौजूदा सांसद शिवसेना प्रत्याशी अब्सुल आनंदराव विठोबा को हराया है। नवनीत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनकी बला खूबसूरती के लोग कायल है।

मिमी चक्रवर्ती

इस बार लोकसभा चुनाव में ग्लैमर का तडक़ा भी खूब देखने को मिला है।

पश्चिम बंगाल की मिमी चक्रवर्ती संसद में जा पहुंची है। मिमी चक्रवर्ती ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरी थी और जीत हासिल की है।

सोशल मीडिया पर उनके हुस्न का जादू लोगों के सर चढक़र बोल रहा है। मिमी चक्रवर्ती एक एक्ट्रेस है। इस साल भी उनकी दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं। पंश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है।

सुमनलता अंबरीश

साउथ एक्ट्रेस सुमनलता अंबरीश ने एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया।

बता दें कि सुमनता के पति कांग्रेस से तीन पर सांसद रह चुके थे। सुमनलता निर्दलीय प्रत्याशी बनकर इस चुनाव में अपना परचम लहराया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com