जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में जब से सरकार बदली है तब से वहां पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लालू यादव लगातार नीतीश कुमार और मोदी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।
लालू यादव ने मोदी को घेरते हुए कहा था कि रविवार को एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना कोई परिवार नहीं है। इसको लेकर बीजेपी लगातार लालू यादव पर निशाना साध रही है और इसको बड़ा मुद्दा बनाकर विपक्ष को घेर रही है।
इतना ही नहीं ‘मोदी का परिवार’ मुहिम भी चला रही है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोडऩा उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले मैं भी चौकीदार बयान की याद दिलाता है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है। का नारा दिया था। मुझे खुशी है कि लालू जी के शब्दों का इतना प्रभाव है.” साथ ही तेजस्वी ने कहा, “लेकिन गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे जो उन्होंने उठाए थे उनका क्या? उन्होंने कई बातें कही थीं। ”
आखिर क्या वजह है। डेढ महीना होने जा रहा है। अब तक विस्तार नहीं हुआ. न ही विस्तार होने की किसी को सूचना है। आखिर मामला क्या है?