जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ फाल्कन्स ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में गोरखपुर लायंस को सुपर ओवर में यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी और दोनों टीमों का स्कोर बराबरी रहा।
इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर आठ रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ फाल्कन्स की टीम को सुपर ओवर में नौ रन की जरूरत थी जिसे उसने मैच की चौथी गेंद पर 12 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सुपर ओवर से पहले गोरखपुर लायंस की तरफ से कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने चौको-छक्को की बारिश करते हुए 59 गेंदों पर 95 नाबाद रन बनाये। इस दौरान उन्होंने आठ चौके व पांच छक्के लगाया। उनके आलावा कार्तिकेय सिंह (28) रन का योगदान दिया। वहीं सिद्धार्थ सरवन यादव ने रन का योगदान दिया। वहीं लखनऊ की तरफ से यश, कार्तिके जायसवाल और शौर्य सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये।
UP T20 League
@t20uttarpradeshइससे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (71) रन की तेज पारी के बदौलत लखनऊ फाल्कन्स ने यूपी टी20 लीग में गुरुवार को गोरखपुर लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
इस तरह से अब गोरखपुर लायंस को इस मुकाबले को जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे। यूपी के कानपुर शहर में खेली जा रही है प्रतियोगिता में लखनऊ फाल्कन्स के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और चोटी के तीन बल्लेबाज 53 रन के स्कोर पर ही चलते बने। इस दौरान आंजनेय सूर्यवंशी(10), हर्ष त्यागी(14) और कप्तान प्रियम गर्ग(14) रन बनाकर चलते बने।
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697182153766056079?s=20
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव 46 गेंदों पर छह चौके व चार छक्के की मदद से शानदार 71 रन की नाबाद पारी खेली जबकि मध्यक्रम बल्लेबाज कृतज्ञ सिंह ने 24 गेंदों पर तीन छक्के व दो चौकों की मदद से शानदार 37 रन बनाये।
We can hear this picture 🔊#GLvLF #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/epXNPQsWOF
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 31, 2023
गोरखपुर लायंस करण चौधरी, अब्दुल रहमान , शिवम शर्मा और हर्षित सेठी ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये।गोरखपुर लायंस: अभिषेक गोस्वामी, विजय कुमार, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, विवेक कुमार, यशोवर्धन सिंह, ऋषभ बंसल, समीर चौधरी, डीसी ज्यूरेल (सी), शिवम शर्मा, मोहसिन खान।
लखनऊ फालकन्स: आंजनेय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जयसवाल, प्रियम गर्ग (सी), शौर्य सिंह, एस राज, हर्ष त्यागी, प्रदीप यादव, आराध्या यादव (विकेटकीपर), यश दयाल, मुकेश कुमार, वी दुबे।