न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 21 साल की मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि उसे एक पब मैं हिजाब की वजह से एंट्री नहीं मिली। यह सिडनी का लोकप्रिय पब है।
मुस्लिम महिला का नाम सौलिहा इकबाल है और वो अपने दोस्तों के साथ पारागोन होटल गई थीं। एक विदेशी अख़बार से मिली रिपोर्ट के अनुसार सौलिहा ने कहा कि होटल के बाउंसर ने उन्हें एन्ट्री से पहले हिजाब उतारने को कहा। जबकि इस घटना पर होटल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
सौलिहा ने बताया कि जब उन्होंने हिजाब उतारने से मना कर दिया तो बाउंसर्स ने उन्हें अलग हटने को कहा। इससे उन्होंने अपमानित महसूस किया और उन्हें रोना आ गया। उन्होंने बाते कि जब वो एंट्री करने जा रही थी तो उनकी आईडी चेक करने से पहले ही सिक्योरिटी ने उनके सिर की ओर इशारा किया और कहा कि उसे उतारो। इसे सुनकर उन्हें झटका लगा।
हालांकि, बाद में बाउंसर्स ने महिला से कहा कि आप ओवररिएक्ट कर रही हैं। महिला ने कहा कि उनसे बिना कोई बात किए सीधे हिजाब उतारने को कहा गया था। बाद में वहां एक पुलिस अफसर आया और उन्हें वहां से जाने को कहा।