न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कंफेक्शनरी में बर्थडे मना रहीं आरजी इंटर कॉलेज की 2 छात्राओं से 2 युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। जिसके चलते कॉलेज की रेंजर्स टीम की छात्राओं ने वहां पहुंचकर इन युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो छात्राओं से मारपीट कर दी गई। शोर मचने पर जुटी भीड़ ने दोनों शोहदों को जमकर पीटा और लालकुर्ती थाना पुलिस को सौंप दिया।
दरअसल, शहर के आरजी इंटर कॉलेज की ड्रेस में दो छात्राएं कंफेक्शनरी में पहुंची थी। आरोप है कि तभी वहां दो मनचले पहुंचे और बर्थडे मना रहीं दोनों छात्राओं पर पहले इन युवकों ने अभद्र टिप्पणी की और फिर छेड़खानी शुरू कर दी।
कॉलेज द्वारा बनाई गई रेंजर्स टीम की छात्राएं वहां सूचना पर पहुंचीं। छात्राओं ने आरोपी युवकों की हरकतों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिस पर आरोपियों ने इन छात्राओं से मारपीट कर दी।
छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट का शोर मचने पर वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को पीटा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपियों अनस व समर को भीड़ से बचाकर थाने ले गए।