क्राइम डेस्क
राजधानी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एक युवक ने युवती को बहला फुसलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया। लड़की के बेहोश हो जाने के बाद उसने रेप किया और आरोपी ने उसका विडियो भी बना लिया। उसके बाद आरोपी ने लडकी को विडियो वायरल कर देने की धमकी भी दी।
पूर्वी दिल्ली के आशिक नगर में लोकेश नाम के युवक से युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद युवक ने युवती को ई-16 न्यू अशोक नगर स्थित अपने मकान पर बुलाया था। वहां उसने युवती के साथ रेप कर उसका विडियो बना लिया। लोकेश लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी युवती को देता रहा। रेप की वारदात के बाद जब युवती प्रेग्नेंट हो गई और पता चला, तो युवक ने उसका फोन भी ब्लॉक कर दिया।
वहीं पीड़िता ने जब पुलिसके पास जाने की धमकी दी तो लोकेश ने शादी का वादा किया लेकिन ये भी एक झांसा ही निकला। खुद को फंसता हुआ देख आरोपी ने पीड़िता की मां को फोन किया और युवती को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत मिलने के बाद युवती का मेडिकल कराया गया जहां रेप की पुष्टि हो गई।
पुलिस ने मामले में जान से मारने की धमकी और रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी फरार है और पुलिस तलाश में जुटी है।