जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग के बीच एक दलित युवती की हत्या की खबर सामने आई है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी भी हमलवार हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने मौत से पहले भी रेप करने का भी आरोप लगाया. युवती का शव मोहल्ला जाटवन इलाके में बंद बोरे में मिला. परिजनों ने कहा कि उनके पास वोटिंग से पहले सपा समर्थन प्रशांत यादव और उसके साथी आए थे, जिन्होंने साइकिल पर वोट डालने को कहा था लेकिन बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो कमल को वोट देगी.
ये भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव: चुनाव आयोग का एक्शन, 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे!
करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी। दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।
प्रदेश की… pic.twitter.com/TBWu9D0gjw— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
यूपी बीजेपी ने इस घटना को लेकर युवती के पिता का बयान शेयर करते हुए कहा कि ‘करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था. मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा जरूर सुनें…