स्पेशल डेस्क
हाल के दिनों महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा लगातार देखने को मिल रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसी महिला या लड़की के साथ यौन हिंसा न हुई हो। इतना ही नहीं अब लड़कियों को सड़क पर घुमने से भी डर लगता है। कौन क्या कर दे किसी को नहीं पता है। गुजरात के सूरत में एक लड़की के साथ बेहद गंदा काम किया गया है।
दरअसल सूरत के भरथाणा क्षेत्र में एक शख्स ने दो साल पहले एक युवती का नहाते हुई वीडियो बना लिया था और उसके बाद वीडियो की आड़ में लड़की की इज्जत के साथ हर रोज खेलता रहा। जानकारी के मुताबिक उस आदमी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दे डाली और उसके साथ सबंध बनाया।
इतना ही नहीं उस आदमी ने लड़की प्रेग्नेंट कर दिया। अभी तक मामला छूपा हुआ था लेकिन लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद मामला अब प्रकाश में आ गया है। इस बात की भनक जब परिजनों की लगी तो उसने फौरन थाने जाकर पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए शिकायत की है।
लच्छू बगाड़ा नाम इस लड़के लड़की को पहले फिजिकल रिलेशन के लिए कहा बोला की वीडियो डिलीट भी कर देंगा और उससे शादी भी करेंगा लेकिन धोखा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा जब प्रेग्नेंट हुई तो परिजनों को बताया तब जाकर पूरे राज से पर्दाे उठा। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकडऩे का भरोसा भी जता रही है।