न्यूज़ डेस्क
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव सरहाला खुर्द गांव में रविवार देर रात पति से दुखी होकर विवाहिता 22 वर्षीया पूजा रानी ने कोई जहरीली दवा निगल ली। परिवार के लोग बेहोशी के हालत में पहले पूजा रानी को माहिलपुर व बाद में सिविल अस्पताल होशियारपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर व मैडीकल स्टाफ ने जांच के बाद पूजा रानी को मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान सूचना मिलते ही थाना माहिलपुर की पुलिस व मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सोमवार को थाना माहिलपुर में तैनात जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि मृतका के पिता रामपाल निवासी नंगल खिलाडिय़ां के बयान पर आरोपी पति पलविन्द्र कुमार निवासी सरहाला खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज होते ही आरोपी पति समेत ससुरालिए गायब हो गए।
सिविल अस्पताल परिसर में मृतका पूजा रानी के पिता, भाई व अन्य परिजनों निवासी नंगल खिलाडिय़ां ने पुलिस को बताया कि करीब 4 महीने पहले ही हम लोग पूजा रानी की शादी सरहाला खुर्द के रहने वाले पलविन्द्र कुमार के साथ धूमधाम से की थी।
अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज भी दिए फिर भी ससुराल में पूजा रानी को पति पैसे के लिए तंग व परेशान किया करता था। इसी दौरान कल रविवार की रात पूजा रानी को ससुराल में इतना परेशान किया गया कि दुखी होकर उसने कोई जहरीली दवा निगल ली जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
सम्पर्क करने पर थाना माहिलपुर के इंस्पैक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए थे।
मृतका के पिता रामपाल के बयान पर पुलिस आरोपी पति पलविन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 306 के अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दी गई है। पुलिस फरार चल रहे आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।