जुबिली न्यूज डेस्क
एक दलित लड़के को प्रेम करने की ऐसी सजा मिली जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। प्रेम एक ऐसा रिस्ता है जिसके लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। दुनिया समाज जाति धर्म कोई मायने नहीं रह जाता है। ऐसे लोग प्रेम के लिए कई बार ऐसी कदम उठा लेते है जिसकी कीमत चुकानी पड़ती है। इसी कड़ी में हम एक ऐसी घटना के बारें में आपको बताने जा रहे हैं जहां एक दलित लड़के को सवर्ण लड़की से शादी करना बेहद ही भारी पड़ गया…आइए जानें पूरी घटना….
गीता एक नजर में ही मर मीटी
बता दे कि उत्तराखंड की ख़ूबसूरत वादियों में बसे अल्मोड़ा ज़िले के भिकियासैंण के बिल्टी गांव की गीता ने जब एक संघर्षशील दलित युवक जगदीश को देखा तो लगा कि उसे अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है।जगदीश की बातों, उसके व्यक्तित्व और वादों से गीता इस क़दर प्रभावित हुई कि उसने पहली नज़र में ही धन-दौलत की लालसा, जाति-धर्म का बंधन, अगड़े-पिछड़े जैसी सभी बातों को नज़रंदाज़ करते हुये जगदीश के साथ जीवन भर का रिश्ता जोड़ने की ठान ली थी।
ये भी पढ़ें-एक मंच पर होगा विपक्ष के बड़े नेताओ का जमावड़ा, जानें क्यो बना इस रैली का प्लान
घरवालों ने खेला खूनी खेल
समाज की परवाह किए बग़ैर गीता ने दलित युवक जगदीश से शादी तो कर ली, लेकिन गीता के घरवालों की आंखों में दलित दामाद खटक रहा था.एक सितंबर को जगदीश की मौत हो गई.जगदीश के घरवालों के अनुसार गीता के घरवालों ने जगदीश को सिर्फ़ इसलिए बेरहमी से मार दिया क्योंकि उसने दलित होकर एक सवर्ण लड़की से प्रेम करने और शादी करने की हिमाक़त की थी.
ये भी पढ़ें-आनंद शर्मा बनेंगे ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का हिस्सा, ट्वीट कर दी जानकारी