- 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट
- दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को रोमांचक मैच में एक विकेट से दी शिकस्त
- क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड व हरि सिंह क्लब दिल्ली के बीच 23 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
फाजिलनगर (कुशीनगर) । क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।
राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मुकाबले में टीम की दूसरी जीत में गिरीश रतूड़ी हीरो बनकर उभरे जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए उपयोगी तीन विकेट चटकाने के साथ 47 रन बनाते हुए टीम की जीत तय की। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोशन माधव ने 34 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 43 रन बनाए। दूसरी ओर अर्जुन व शिवम कुमार बिना खाता खोले आउट हो गए जिससे टीम 28 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी।
इसके बाद दीपक खत्री ने 48 गेंदों पर 5 चौके व 9 छक्के से 93 रन की पारी खेली। दीपक खत्री ने रोशन माधव के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन और भारत सिंधवानी (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। मोहित खत्री ने 40 और मंजुल दुबे ने 21 रन का योगदान किया। क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड से गिरीश रतूड़ी व आदित्य सेठी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जगमोहन नागरकोटी को दो विकेट मिले।
जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने 29.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। विशाल कश्यप (38) और नीरज सिंह राठौर (32) ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।
इसके अलावा भानु पी.सिंह ने 50 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 44 रन और गिरीश रतूड़ी ने 24 गेंदों पर 1 चौके व 6 छक्के से 47 रन की पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। वहीं स्पर्श जोशी ने 25 रन और आदित्य सेठी ने 19 रन जोड़े। स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा से अभिषेक को दो विकेट मिले।
टूर्नामेंट में 23 दिसंबर को क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड व हरि सिंह क्लब दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।