जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगी, इसको लेकर खूब बहस देखने को मिल रही है। दरअसल इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हुई है और उसपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात बन नहीं पाई है।
बिहार में नीतीश कुमार अपनी अलग रणनीति में लगे हुए जबकि यूपी में अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस को कम सीट देने की बात कह रहे हैं। यहीं हाल बंगाल में ममता की पार्टी टीएमसी का भी है, जिसने साफ कर दिया है वो कांग्रेस को एक से दो सीट से ज्यादा सीट ऑफर नहीं करने जा रही जबकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सुर भी इसी तरह के है। ऐसे में बीजेपी भी कांग्रेस को निशाने पर ले रही है।
अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि गठबंधन इंडिया में शामिल दलों ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है। कांग्रेस को कम सीटें दी जा रही है।