स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का नतीजा 23 मई को आना है लेकिन उससे पहले ईवीएम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार बिहार बॉर्डर पर ईवीएम मशीन को पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है। इस घटना के बाद वहां सियासत एकाएक गरमा गई है। इस वायरल खबर को लेकर अभी कोई दावा नहीं किया जा रहा है लेकिन जानकारी के मुताबिक मामला कुछ और ही बताया जा रहा है।
मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के साथ गड़बड़ी की बात कही जा रही है। इसकी वजह से सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी जंगीपुर मंडी मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गये हैं।
इस बाबत अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें शक है कि मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के साथ गड़बड़ी हो सकती है। इस वजह से स्ट्रांग रूम के पास दो बसपा के कार्यकर्ताओं को रखने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन इससे कन्नी काट रहा है। ईवीएम को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इससे पहले मतदान के दौरान कई जगहों ईवीएम में तमाम तरह की गड़बडी पायी गई थी। बता दें कि गाजीपुर में बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का मुकाबला बीजेपी के मनोज सिन्हा से है।