Tuesday - 29 April 2025 - 12:07 PM

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल: अब ‘आप’ कहकर बुलाएंगे अधिकारी, सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य

जुबिली न्यूज डेस्क

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जनता और पुलिस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। हाल ही में नियुक्त पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत अब पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों से बात करते समय ‘आप’ और ‘जी’ जैसे सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। ‘तू’ और ‘तुम’ जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

थानों में मिलेगा पानी और बच्चों को दी जाएगी चॉकलेट

पुलिस स्टेशनों में आने वाले लोगों को अब पानी पिलाना और बच्चों को चॉकलेट देना भी अनिवार्य किया गया है। यह पहल नंदग्राम थाने में एचएमएल कॉलेज के निदेशक धीरज शर्मा के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद लागू की गई। धीरज शर्मा की शिकायत के बाद सब-इंस्पेक्टर लेखराज और हेड कांस्टेबल रावेंद्र व सगीर को सस्पेंड कर दिया गया था।

कॉल पर भी विनम्रता जरूरी

गौड़ ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि आम जनता से कॉल पर बातचीत के दौरान भी शालीन और सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करें। इस पहल का उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास को बढ़ाना और थानों में आने वाले लोगों के भय को खत्म करना है।

वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ विशेष सतर्कता

गाजियाबाद के नए पुलिस आयुक्त ने यह भी आदेश दिए हैं कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि थाने आने वाले हर व्यक्ति को बैठने की व्यवस्था और पानी उपलब्ध कराया जाए।

महिला सुरक्षा को लेकर सख्ती

गौड़ ने स्पष्ट किया कि सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को पुलिस थाने नहीं बुलाया जाएगा। महिलाएं केवल महिला हेल्प डेस्क के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकेंगी। महिला शिकायतों को गंभीरता से लेने और महिला स्टाफ के माध्यम से ही निपटाने के आदेश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट: आतंकी हमले के बाद 48 रिसॉर्ट बंद

ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रतिबंध

ड्यूटी के समय पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस या चार्जर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। अगर कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता है तो आम जनता उसके खिलाफ डीसीपी के मोबाइल नंबर पर ऑडियो या वीडियो सबूत भेज सकती है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com