जुबिली न्यूज़ डेस्क
अगर आपको डेटा की जरूरत है तो चिप्स और कुरकुरे ख़रीद कर लाये और डेटा पाये सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने ऐसा ही यूनिक और ख़ास ऑफर पेश किया है आज की तारीख़ में डेटा हम सबके लिये महत्वपूर्ण है और इंटरनेट जीवन का हिस्सा बन चुका है पहले की तुलना में लोग अब घर में अधिक समय बिता रहे है, चाहे वो वर्क फ्रॉम होम हो, चाहे कंटेंट स्ट्रीमिंग, गेमिंग, ई-लर्निंग या फिर ई-शॉपिंग हर कोई अगर इनसे जुड़ा रहना चाहता है तो मजबूरन वो डेटा पर ही निर्भर है। हाल में ही 30 जून को खत्म हुई तिमाही में एयरटेल के नेटवर्क पर प्रति उपयोगकर्ता औसत मोबाइल डेटा की खपत बढ़कर 16.3 हो गयी,जो पिछले साल की तुलना में दुगना है।
इस तरह उठा सकते है ऑफर जा लाभ
एयरटेल और पेप्सिको इंडिया ने साथ मिलकर इस ऑफर को पेश किया है इस ऑफर में यूजर्स को Lay’s, कुरकुरे अंकल चिप्स, डोरितोस खरीदने पर 2GB तक का फ्री डेटा मिलेगा,वहीं अगर आप 10 रुपये वाला पैकेट खरीदेंगे तो आपको 1GB 4G डेटा मिलेगा। इस ऑफर को आप एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से माय कूपन वाले सेक्शन में जाकर रिडीम कर सकते है।
यह भी पढ़ें : कफील के बाद अखिलेश किसकी चाहते हैं रिहाई
यह भी पढ़ें : आखिर भारत और चीन के बीच चल क्या रहा है ?