गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप और तापमान बढ़ने की वजह से कपड़ो का चैन थोडा मुश्किल हो जाता है। गर्मियों में लाइट और ब्राइट कलर्स पहना चाहिए। अगर बात इस सीजन के ट्रेडिंग कलर की करें तो इस बार गर्मियों में सनशाइन येलो कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप भी देखें, कैसे सिलेब्स से टिप्स लेकर आप भी इस कलर को बेहतरीन तरीके से कैरी कर सकती हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ड्रेसिंग सेंस और फैशन हमेशा ही परफेक्ट होता है। फिर चाहे सनशाइन येलो कलर का यह सूट हो या फिर लहंगा। दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं आलिया। समर वेडिंग के लिए आप चाहें तो आलिया के इन दोनों लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे सनशाइन येलो कलर के इस ऑफ-शोल्डर रफल गाउन में बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग लग रहीं हैं राधिका। किसी ईवनिंग पार्टी के लिए यह कलर और यह ड्रेस दोनों ही एकदम परफेक्ट है।
बॉलीवुड की दिवा कही जाने वाली करीना कपूर का नाम कैसे पीछे रह सकता है। करीना कपूर खान भी पिछले दिनों नजर आईं इस येलो ऑन येलो लुक में। करीना ने सनशाइन येलो कलर के इस वन शोल्डर बॉडी हगिंग टॉप को मैचिंग कलर की हाई वेस्ट पैंट के साथ टीम कर पहना था।
अपने फैशन सेंस की वजह से हर दिन सुर्खियों में रहती हैं मलाइका अरोड़ा। पिछले दिनों एक अवॉर्ड शो के दौरान मलाइका नजर आईं थाईं हाई स्लिट डीप क्लीवेज वाले स्ट्रैपलेस फ्लोई गाउन में। मलाइका का यह लुक भले ही थोड़ा बोल्ड हो लेकिन यह कलर उन पर काफी सूट कर रहा था।