Monday - 28 October 2024 - 8:46 PM

FIFA World Cup : चढ़ेगा फुटबॉल का फीवर…जानें-शेड्यूल

जुबिली स्पेशल डेस्क

फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से कतर में होने जा रहा है। इस बार के विश्व कप में दुनिया की 32 टीमें अपना दम-खम दिखाती नजर आयेंगी।

जहां तक खिताब के दावेदार की बात की जाये तो 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन खिताब की प्रबल दावेदार है. ब्राजील के अलावा अर्जेंटीना, इंग्लैंड और फ्रांस पर सबकी नजरें एक बार फिर टिकी हुई है। खिताबी मुकाबला अगले महीने यानी दिसम्बर की 18 तारीख को खेला जायेगा।

पिछली बार फ्रांस की टीम चैम्पियन बनी थी लेकिन इस बार उसकी राह आसान नहीं होने जा रही है। इस बार का विश्व कप कई सितारों के लिए आखिरी साबित हो सकता है।

उनमें नेमार जूनियर, लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे बड़े सितारें फुटबॉल विश्व कप में आखिरी बार नजर आ सकते हैं। ये भी एक इस्तेफाक तीनों की मौजूदगी भले ही टीम को मजबूत बनाती है लेकिन ये तीनों अपनी टीम को खिताब अभी तक नहीं दिला सके।

पहला नॉकआउट राउंड 3 दिसंबर से शुरू होगा और इसके बाद 9 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल और 13 दिसंबर से सेमीफाइनल होंगे…फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा…

  • ग्रुप ए: कतर (मेजबान), इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका, वेल्स
  • ग्रुप सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मेक्सिको, पोलैंड
  • ग्रुप डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिशिया
  • ग्रुप ई: स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान
  • ग्रुप एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
  • ग्रुप जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरन
  • ग्रुप एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया

इस बार विश्व कप राउंड रॉबिन फार्मेट पर खेला जायेगा। हर जीत पर तीन और ड्रॉ पर एक अंक मिलेगा। हर ग्रुप से जो भी टॉप पर रहेंगा वो अंतिम 16 में अपनी जगह बनायेंगा।

वहीं नॉकआउट मैच में अतिरिक्त समय जा सकते हैं। इसके तय समय में परिणाम नहीं निकलने पर विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए होगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों के बीच तीसरे स्थान का प्लेऑफ मुकाबला 17 दिसंबर को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।

तारीख मैच कब कहां

नवंबर 20 कतर vs इक्वाडोर 9.30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 21 इंग्लैंड vs ईरान 6:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 21 सेनेगल vs नीदरलैंड्स 9:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 22 USA vs वेल्स 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 22 अर्जेंटीना vs सउदी अरब 3:30 PM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 22 डेनमार्क vs ट्यूनिशिया 6:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 22 मैक्सिको vs पोलैंड 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 23 फ्रांस vs ऑस्ट्रेलिया 12:30 AM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 23 मोरक्को vs क्रोएशिया 3:30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 23 जर्मनी vs जापान 6:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 23 स्पेन vs कोस्टारिका 9.30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 24 बेल्जियम vs कनाडा 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 24 स्विट्जरलैंड vs कैमरून 3:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 24 उरुग्वे vs साउथ कोरिया 6.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 24 पुर्तगाल vs घाना 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 25 ब्राजील vs सर्बिया 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 25 वेल्स vs ईरान 3:30 PM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 25 कतर vs सेनेगल 6:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 25 नीदरलैंड्स vs इक्वाडोर 9:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 26 इंग्लैंड vs USA 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 26 ट्यूनिशिया vs ऑस्ट्रेलिया 3:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 26 पोलैंड vs सउदी अरब 6.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 26 फ्रांस vs डेनमार्क 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 27 अर्जेंटीना vs मैक्सिको 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 27 जापान vs कोस्टारिका 3:30 PM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 27 बेल्जियम vs मोरक्को 6:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 27 क्रोएशिया vs कनाडा 9:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 28 स्पेन vs जर्मनी 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 28 कैमरून vs सर्बिया 3.30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 28 साउथ कोरिया vs घाना 6:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 28 ब्राजील vs स्विट्जरलैंड 6:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 29 पुर्तगाल vs उरुग्वे 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 29 इक्वाडोर vs सेनेगल 8:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 29 नीदरलैंड्स vs कतर 8.30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 30 ईरान vs USA 12:30 AM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 30 वेल्स vs इंग्लैंड 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 30 ऑस्ट्रेलिया vs डेनमार्क 8:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 30 ट्यूनिशिया vs फ्रांस 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 1 पोलैंड vs अर्जेंटीना 12:30 AM स्टेडियम 974
दिसंबर 1 सउदी अरब vs मैक्सिको 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 1 कनाडा vs मोरक्को 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
दिसंबर 1 क्रोएशिया vs बेल्जियम 8:30 PM अल रायन स्टेडियम
दिसंबर 2 कोस्टारिका vs जर्मनी 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
दिसंबर 2 जापान vs स्पेन 12:30 AM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
दिसंबर 2 घाना vs उरुग्वे 8.30 PM अल जैनब स्टेडियम
दिसंबर 2 साउथ कोरिया vs पुर्तगाल 8.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 3 कैमरून vs ब्राजील 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 3 सर्बिया vs स्विट्जरलैंड 12:30 AM स्टेडियम 974
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 3 1A vs 2B 8.30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 4 1C vs 2D 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 4 1D vs 2C 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 5 1B vs 2A 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 5 1E vs 2F 8:30 PM अल जैनब स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 6 1G vs 2H 12:30 AM स्टेडियम 974
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 6 1F vs 2E 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
राउंड ऑफ 16- दिसंबर 7 1H vs 2G 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 9 53वें मैच के विजेता vs 54वें मैच के विजेता 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 10 49वें मैच के विजेता vs 50वें मैच के विजेता 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 10 55वें मैच के विजेता vs 56वें मैच के विजेता 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 11 52वें मैच के विजेता vs 51वें मैच के विजेता 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
सेमीफाइनल- दिसंबर 14 57वें मैच के विजेता vs 58वें मैच के विजेता 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
सेमीफाइनल- दिसंबर 15 59वें मैच के विजेता vs 60वें मैच के विजेता 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
3rd प्लेस- दिसंबर 17 61वें मैच की हारी टीम vs 62वें मैच की हारी टीम 8:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
फाइनल- दिसंबर 18 पहले सेमीफाइनल की विनर vs दूसरे सेमीफाइनल की विनर 8:30 PM लुसैल स्टेडियम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com