Tuesday - 7 January 2025 - 8:41 PM

ये है स्पेशल ऑफर-‘प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ…’

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑनलाइन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार इसको रोकने के लिए कई तरह के विज्ञापन के माध्यम से लोगों को अलर्ट करती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे साइबर अपराध के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जायेगे।

दरअसल नसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ का झांसा देखकर लोगों को खूब चुना लगाया जा रहा है। बिहार में ऐसे गिरोह एक्टिव है जो निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ की योजना पर लोगों से ठगी कर रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण में एक विज्ञापन भेजा जाता है, जिसमें लिखा होता है आपको उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनकी कोई संतान नहीं हो रही।

अगर महिला प्रेग्नेंट हो जाएगी तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर महिला गर्भवती नहीं हुई, तो भी आपको 50 हजार रुपये तो जरूर मिलेंगे।

इसी विज्ञापन के तहत लोगों को खूब ठगा जा रहा है। लोग इस चक्कर में पड़ रहे हैं और उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दरअसल विज्ञापन देने वाले उन लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस ऐंठने लगे। लेकिन जैसे ही लोग फीस देते तो विज्ञापन देने वाले उन्हें ब्लॉक कर देते।

पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की। जल्द ही पुलिस ने इस गिरोह का पता लगा लिया, जो लोगों के ठगी कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते थे और कहते थे कि उन्हें एक जॉब करनी है, जिसमें ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं. इस काम के बदले 5 लाख रुपए मिलेंगे। अगर बच्चा नहीं होता है तब भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसते हुए शातिर साइबर ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस), प्ले बॉय सर्विस के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करने वाले तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस गैंग के तय तक जा रही है ताकि पता लगाया जा सके इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है और कितने लोगों को अब तक ठगा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com