न्यूज़ डेस्क
इन दिनों जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर है। उन्होंने बीते दिन कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की हालात चिंताजनक है। इसको सुधारने की जरूरत है। भारत दौरे पर आई एंजेला मर्केल ने ये बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने इस मुद्दे को पीएम नरेन्द्र मोदी के समक्ष उठाने के लिए भी कहा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह कश्मीर पर भारत के रुख को भली-भांति जानती हैं। साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर के बारे में भी जानती हैं। इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति बनाए रखने के लिए उनकी योजनाओं के बारे में जानना चाहती हैं। हालांकि वहां के लोगों के लिए स्थिति अच्छी नहीं है और इसमें सुधार की जरूरत है।
तीन दिवसीय भारत दौरे पर
बता दें कि जर्मन चांसलर तीन दिवसीय भारत दौरे पर आई हैं। उसके बाद पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्केल की मौजूदगी में भारत और जर्मनी ने अंतरिक्ष सुरक्षा, नागरिक उड्डयन, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कुल 20 समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।
पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट
इस बीच पीएम मोदी ने एंजेला मर्केल को एक खास गिफ्ट भी दिया। इस गिफ्ट में एक रत्नम पेन और एक हैंडलूम वूलन खादी स्टोल था।
Gifts to German Chancellor Angela Merkel from Prime Minister Narendra Modi: A Ratnam pen & a handloom woollen Khadi stole pic.twitter.com/02uNRazzq8
— ANI (@ANI) November 1, 2019
महात्मा गाँधी को दी श्रद्धांजलि
वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गांधी स्मृति का भ्रमण करने भी पहुंची। इस दौरान पीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जर्मन चांसलर का स्वागत किया।
Took Chancellor Merkel to Gandhi Smriti in Delhi. The thoughts and principles of Mahatma Gandhi reverberate in Germany and inspire its citizens. pic.twitter.com/7EnjpUfnop
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2019
पीएम मोदी ने मर्केल को बताया कि यह स्मारक वहां बनाया गया है, जहां गांधीजी ने अपने जीवन के अंतिम कुछ महीने बिताए थे और जहां 30 जनवरी, 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी।