जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस के साथ दुनिया भर के देश धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच अब सारी गतिविधियां शुरु हो रही है। इसी कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनाव हुआ तो सितंबर माह में न्यूजीलैंड में भी चुनाव होना है। इसी कड़ी में अब सिंगापुर में मंगलवार को अगले माह 10 जुलाई को आम चुनाव होने की घोषणा की गई।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने शहर-राज्यों के राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सलाह दी है, क्योंकि उन्होंने आम चुनाव कराए जाने का फैसला किया है। दरअसल कोविड-19 के संक्रमण को लेकर शहर-राज्य में एक स्थिर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
ये भी पढ़े : भारत-नेपाल : ऐसे तो टूट जायेगा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता!
ये भी पढ़े : आखिर क्यों अमेरिका ने लगाया भारत के विशेष उड़ानों पर प्रतिबंध ?
ये भी पढ़े : …तो आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ से दूर होगा कोरोना
चीन के बाद सिंगापुर दूसरा देश रहा जहां कोरोना पहुंचा था। शुरुआती दौर में तो सिंगापुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम रही लेकिन बाद के दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा। सिंगापुर सरकार ने दो माह की तालाबंदी भी की थी। 7 जून तक वहां सब कुछ बंद रहा। फिलहाल अब वहां प्रतिबंधों में काफी ढील दे दी गई है।
बता दें कि सिंगापुर ने मंगलवार 119 नए सीओवीआईडी -19 संक्रमणों की सूचना दी, जिसमें समुदाय में तीन मामले शामिल हैं। इससे सिंगापुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,432 हो गई। सामुदायिक मामलों में एक स्थायी निवासी और दो काम पास धारक शामिल हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने अपने दैनिक अपडेट में कहा।
ये भी पढ़े : विधान परिषद चुनाव से पहले आरजेडी को लगा झटका
ये भी पढ़े : चीन पाकिस्तान और नेपाल : एक साथ खुले हैं तीन मोर्चे
दुनिया भर में कोरोना के मामले
दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 91 लाख 94 हजार 960 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 49 लाख 41 हजार 766 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 4 लाख 74 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 23.88 लाख हो गई है। इनमें 42 प्रतिशत यानी 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमण का मामला यहीं है। साथ ही यहां सबसे ज्यादा 1.22 लाख मौतें हुई हैं।