जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सत्र दो भागों में आयोजित किया जाएगा। सत्र का पहला भाग 29 जनवरी से 15 फरवरी और दूसरा भाग आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित होगा।
17वीं लोकसभा के पांचवें सत्र में 35 सिटिंग्स होंगी, जो कि पहले भाग में 11 और दूसरे भाग में 24 निर्धारित की गई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े: वन्यप्राणी संरक्षण और विकास में संतुलन हो : CM शिवराज
ये भी पढ़े: गलन भरी ठंड से ठिठुरा यूपी, दो दिन बाद राहत के आसार
सीतारमण एक फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसद की स्थायी समिति को विभिन्न मंत्रालयों/ विभागोंकी अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिए 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा और आठ मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी।
ये भी पढ़े: पर्यावरण संरक्षण में निर्णायक साल होगा 2021
ये भी पढ़े: बार- बार ये कैसी गलती कर रहा WHO
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण संसद के मानसून सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही पारियों में चली थी। सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक राज्यसभा तथा अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चली थी।
सूत्रों ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उसी व्यवस्था को बनाये रखने या नयी व्यवस्था बनाने के बारे में उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। संसद के बजट सत्र के शुरू होने के पहले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, पत्रकारों, सांसदों एवं मंत्रियों का कोविड परीक्षण कराया जाएगा।
हालांकि इन सभी को कोविड का टीका लगाये जाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिया था कि बजट सत्र के पहले संसद कोविड के टीकाकरण के लिए तैयार है लेकिन इस बारे में सरकार ही कोई निर्णय लेगी।
ये भी पढ़े: अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ की आवाज, बदल जाएगी ट्यून
ये भी पढ़े: तो क्या व्हाट्सएप की नई नीति पर सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम