Friday - 1 November 2024 - 4:49 PM

पुस्तकों ने विचार क्रांति अभियान में बहुत बड़ा काम किया: प्रो. शर्मा  

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला में गायत्री परिवार के स्टालों का उदघाटन करते हुए नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद शर्मा ने कहा है कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित पुस्तकों ने विचार क्रांति अभियान में बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं भी उनकी कई पुस्तकों का अध्ययन किया है।

हाल नंबर 12 ए स्थित स्टाल नंबर 281 से 288 का उद्घाटन उन्होंने वैदिक रीति रिवाज से किया और कुछ साहित्य भी लिया। उनके साथ ट्रस्ट की निदेशक नीरा जैन सहित अन्य अधिकारी भी थे।

ये भी पढ़े: जेल गोलीकांड पर बिहार की 57 जेलों पर इसलिए पड़े छापे, जानकर उड़ जायेंगे होश

प्रो. शर्मा ने समाज में व्याप्त वैचारिक प्रदूषण को दूर करने के लिए युवा वर्ग से आचार्य का साहित्य पढ़ने की अपील की और इंफोसिस में कार्यरत अपने पौत्र हर्ष शर्मा को ‘सफल जीवन की दिशा धारा’ पुस्तक भेंट की।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अशोक अरोरा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रीमती जैन ने युग साहित्य को लोकोपयोगी बताया। प्रो. शर्मा ने गायत्री परिवार की पुस्तकों की गुणवत्ता और अत्यंत कम मूल्य का उल्लेख करते हुए कहा पंडित श्री राम शर्मा के साहित्य को अतुलनीय बताया। डा. ललित मंडोरा ने भी पाठकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

सभी गायत्री परिजनों को इस मेले में सपरिवार आने और एक दिन के समयदान का आह्वान गायत्री चेतना केंद्र के प्रभारी आरएन सिंह ने किया। उमा शंकर गुप्ता, आर के श्रीवास्तव, रेनू विश्नोई, अशोक सिंह, तरुण, मनोज यादव, आराधना शर्मा, कुमारी झरना, कमलेश सहित कई लोगों ने हाल में साहित्य के प्रति लोगों को प्रेरित किया।

ये भी पढ़े: जेएनयू कैंपस में घुसे नकाब डाले लोग, छात्रों को पीटा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com