Tuesday - 29 October 2024 - 1:42 PM

दिल्ली हिंसा पर गंभीर दिखे गौतम, कपिल मिश्रा पर की कार्रवाई की मांग

जुबिली न्यूज़ डेस्क

दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जारी हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली हिंसा मामले में कपिल मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : आखिर दिल्ली पुलिस क्यों हो गई है कमजोर

गंभीर ने तीखे लहजे में कहा, कोई भी व्‍यक्‍त‍ि हो, चाहे वह कप‍िल म‍िश्रा हो या कोई और, भले ही वह क‍िसी भी पार्टी से संबंध रखता हो यद‍ि उसने भड़काऊ भाषण द‍िया है तो उसके ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

बता दें कि कपिल मिश्रा ने 22 जनवरी को शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतकर धमकी दी थी कि तीन दिन के अंदर दिल्ली पुलिस रास्तों को खाली करवाएं। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा था।

यह भी पढ़ें : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के खत्म होने के बाद तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन के अदंर रास्ते खाली नहीं कराए हए तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे। इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे। वहीं मिश्रा के बयान के बाद से ही हिंसा भड़क उठी थी।

अब तक 7 लोगों की मौत

CAA को लेकर हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस हिंसा में जान गवाने लोगों की संख्या 7 तक जा पहुंची है। यहां आपको बता दें, उत्तर पूर्वी जिले में 22 जनवरी से हिंसा की शुरुआत हुई थी।

यह भी पढ़ें : नीतीश के नखरों को कैसे झेलेगी BJP

जाफराबाद से शुरू हुई हिंसा की आग इतनी भयानक थी की धीरे-धीरे अब वो दूसरे इलाकों में अपने पैर पसार रही है। सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उपद्रव देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : आखिर दिल्‍ली में गुब्‍बारा फूट ही गया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com