जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। पिछली बार की तरफ बीजेपी इस बार भी खेलों की दुनिया से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारों को लोकसभा टिकट देने का प्लॉन बनाया है।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है। क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर अब राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
दरअसल गौतम गम्भीर ने तय किया है वो अब सिर्फ क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगायेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से बात कर अपने फैसले से उनको अवगत कर दिया है।
गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद, जय हिन्द।
गौरतलब हो कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद है लेकिन अब वो अगला चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं ताकि वो क्रिकेट पर ध्यान दे। गौतम गंभीर फिलहाल आईपीएल से जुड़े हैं और केकेआर के मेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर के तौर पर अपनी सेवाए दे चुके हैं।
गौतम गंभीर ने साल 2011 विश्व कप के फाइनल में 91 रन की जोरदार पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था जबकि टी-20 विश्व के फाइनल में उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी की थी और 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। मौजूदा दौर में वो क्रिकेट कमेंटर के साथ-साथ लीजेंड क्रिकेट लीग भी खेलते हुए नजर आते हैं।