Wednesday - 30 October 2024 - 6:19 AM

कोहली से क्यों खफा है गम्भीर

स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली लगातार बुलन्दियों को छू रहे हैं। विश्व क्रिकेट में सचिन के बाद विराट कोहली का डंका बजता दिख रहा है। बतौर कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में अपनी अलग पहचान बना डाली है लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक अदद जीत के लिए तरस रही है। उनके प्रदर्शन पर अब गौतम गंभीर ने सवाल उठाया है। लगाातर छह हार के बाद गौतम गम्भीर ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि विराट भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो लेकिन कप्तानी के मामले में वो नौसिखिया हैं।

हार से निराश है विराट

बल्लेबाजों के निराशजनक खेल की वजह से विराट की टीम नाकाम साबित हुई है। आलम तो यह है कि आईपीएल-12 के सीजन में वह सबसे निचले पायदान पर काबिज है। लगातार मिल रही हार से टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली काफी निराश लग रहे हैं। मौजूदा सीजन में एक मैच में उनका बल्ला बोला लेकिन बाकी मैचों में उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लगातार मिल रही हार से उनकी आलोचना भी खूब हो रही है। विराट ने आईपीएल-12 के छह मैचों में 203 रन बनाये हैं जबकि उनकी टीम के अन्य बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं किया है।

 गम्भीर ने विराट पर किया तीखा हमला

गौतम गम्भीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली भले ही अच्छे खिलाड़ी हो लेकिन कप्तानी के मामले में फिलहाल वो नौसिखिए हैं। उन्होंने विराट को आड़े हाथों लिया है। गम्भीर ने विराट कोहली जमकर आलोचना की है। उन्होंने एक कॉलम लिखकर विराट कोहली के प्रदर्शन सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि कोहली हार पर गेंदबाजों को जिम्मेदार बताते हैं लेकिन उन्हें हार की खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपने कॉलम में गंभीर ने लिखा, कि भले ही बल्ल्ेाबाज के तौर पर विराट कोहली बेहतरीन हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में वो नौसिखिया हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com