स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गम्भीर एक बार फिर सुर्खियों में है। मौजूदा समय में बीजेपी के सांसद गौतम गम्भीर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब हो कि माही और गौती के बीच का रिश्ता ठीक नहीं रहा है। धोनी के कप्तान बनते ही कुछ सीनियर खिलाडिय़ों को लेकर उनकी अलग राय हुआ करती थी। इतना ही नहीं आरोप लगता रहा है कि माही के चलते कुछ क्रिकेटरों का क्रिकेट करियर समय से पहले ही खत्म हो गया था।
यह भी पढ़ें : T-20 : वेस्टइंडीज को चित करने के बाद रैंकिंग में भी अव्वल अफगानिस्तान
अरसे बाद एक बार फिर गौतम गम्भीर ने धोनी की रोटेशन पॉलिसी को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीबी ट्राई सीरीज का मामला उठाया है, जिसके तहत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को पूरी सीरीज के दौरान रोटेट किया गया था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उस समय श्रीलंका के खिलाफ 91 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन लगातार दो पारियों में बनाए थे पर इसके बावजूद उन्हें अगले मुकाबले टीम से बाहर कर दिया गया था। गंभीर के अनुसार अगर वो एक्सपेरिमेंट इतना ही जरूरी था, तो धौनी को आखिरी तक इस पॉलिसी का समर्थन करना चाहिए था, ना कि विवाद होने पर बीच में उसे छोड़ देना चाहिए था।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि गौतम गम्भीर के इस बयान के बाद माही कोई जवाब देते है या नहीं। गौतलब हो कि धोनी इस समय टीम इंडिया से बाहर है और वापसी को लेकर अभी कोई भी कुछ नहीं कह रहा है।
यह भी पढ़ें : स्मृति इरानी ने किससे कहा- ‘मेरे सपने देखना बंद करो…’
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार गठन पर पवार ने बढ़ाया सस्पेंस
यह भी पढ़ें : भारतीयों को टिकटॉक से है कितना प्यार, आंकड़े जानकर रह जायेंगे हैरान