जुबिली न्यूज डेस्क
नया साल किसी के लिए खास तो किसी के लिए आम लेकिन बात लेकिन बात अड़ानी की करे तो उनके लिए काफी खास रहा. अभी नए साल का पांचवा दिन ही चल रहा है. इतने ही दिन में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने इतना पैसा कमा लिया कि वे एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए. गौतम अडानी की संपत्ति में भारी उछाल आया. जिसके बाद उन्होंने मुकेश अंबानी से एशिया का सबसे बड़े अमीर का ताज छीन लिया. इसके पहले वे एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर थे.
दुनिया के अमीरों की भी बदली सूची
साल के पहले केवल चार दिन में ही अडानी की संपत्ति में 13.3 अरब डॉलर (11,07,42,84,90,000 रुपये) की वृद्धि दर्ज हुई. जिसमें से केवल गुरुवार को ही उनकी संपत्ति में 7.67 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. इसके बाद अडानी की कुल नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गई. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में 12वें नंबर की पोजीशन अपने नाम कर ली. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया में 13वें नंबर और एशिया में दूसरे सबसे बड़े अमीर के पायदान पर पहुंच गए.
नया साल साबित हो रहा शानदार
जहां इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया के सबसे बड़े कई अमीरों की संपत्ति में गिरावट दर्ज हुई वहीं गौतम अदानी पर इस साल की शुरुआत से ही लक्ष्मी माता की कृपा बनी हुई है. पिछले साल उनकी संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज हुई थी. लेकिन इस साल के बस चार दिन में ही संपत्ति में भारी उछाल आया.