जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के हाई-एंड रेस्टोरेंट ‘टोरी’ (Tori) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ‘टोरी’ में परोसे गए पनीर को नकली करार दिया है। इस आरोप के बाद रेस्टोरेंट की टीम ने सफाई देते हुए सभी दावों को गलत बताया है।
यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने एक वीडियो में दावा किया कि उन्होंने मुंबई में गौरी खान, विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट्स में जाकर पनीर टेस्ट किया। उनके मुताबिक सभी रेस्टोरेंट्स का पनीर असली था, लेकिन ‘टोरी’ में दिया गया पनीर स्टार्च मिला हुआ निकला।
रेस्टोरेंट को लेकर वीडियो में क्या था?
सार्थक ने वीडियो में ‘टोरी’ से ऑर्डर किए गए पनीर को पानी में धोने के बाद उस पर आयोडीन डालकर टेस्ट किया। उनका दावा है कि आयोडीन के संपर्क में आने पर पनीर का रंग नीला-काला हो गया, जो स्टार्च की मौजूदगी दर्शाता है। सार्थक ने कहा, “शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर परोसा गया, यह देखकर मैं चौंक गया।”
रेस्टोरेंट ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर ‘टोरी’ की टीम ने भी यूट्यूबर के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। टीम ने कमेंट करते हुए लिखा,“आयोडीन टेस्ट से केवल स्टार्च की मौजूदगी का पता चलता है, यह पनीर की शुद्धता का पैमाना नहीं है। हमारी डिश में सोया-बेस्ड इंग्रीडिएंट्स शामिल होते हैं, जिसकी वजह से यह रिएक्शन आना सामान्य है। हम अपने पनीर और अन्य सामग्री की गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
यूट्यूबर ने दिया मजेदार जवाब
रेस्टोरेंट की सफाई पर यूट्यूबर सार्थक ने भी मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया,“तो क्या अब मुझ पर बैन लग गया है? वैसे, आपका खाना लाजवाब है।”
ये भी पढ़ें-वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई: क्या-क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
यह वीडियो और प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। कई यूज़र्स यूट्यूबर के इस टेस्ट की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। गौरी खान और उनके रेस्टोरेंट की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं आई है।