जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई हैं. हालांकि, कुछ तरीकों से आप कम कीमत में भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए आप गैस सिलेंडर को बुक करने पर कुछ कैशबैक पा सकते हैं.
दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए ग्राहक गैस बुकिंग पर 50 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. यह ऐप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा संचालित है.
क्या है ऑफर?
बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए अगर आप एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 50 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. आपको अधिकतम कैशबैक 50 रुपये मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं है. कैशबैक हासिल करने Bajaj Pay UPI से पेमेंट करना होगा.
ये भी पढ़ें-इमरान खान के घर पहुंची पुलिस, इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार