न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बाजार में लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से प्याज चोरों की पहली पसंद बन गई है। गहने, रुपये व अन्य वस्तुओं को छोड़कर अब इसे ही निशाना बना रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी और सीएम सिटी गोरखपुर से सामने आया है। जहां चोरों ने प्याज की लूट को अंजाम दिया है।
प्याज़ की लूट की वारदात मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास हुई। यहां मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने रिक्शा रोककर प्याज की बोरी को लूटकर फरार हो गए। इन लूटेरों के खिलाफ मुकामी थाना पर आवश्यक करवाई के लिए तहरीर दे दी गयी है।
ये भी पढ़े: एक हैंडपंप जो पानी के बजाये उगल रहा है खून
गोरखपुर में टीडीएम तिराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश एक बोरी में रखे 50 किलो प्याज को लूटकर फरार हो गए। लूटा गया प्याज, महेवा मंडी के व्यापारी फिरोज अहमद राइन की दुकान से रिक्शे से दो होटलों में जा रहा था।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : घुसपैठियों को लेकर गंभीरता के मायने
फिरोज की दुकान से प्याज़ लादकर रिक्शावाला जब टीडीएम तिराहे के पास से निकला तो बाइक पर आए तीन बदमाश उसे ओवरटेक किये और रिक्शे पर रखे कई बोरों में से एक बोरा प्याज जबरन अपनी बाइक पर लाद लिया और फरार हो गए। इस बोरी में 50 किलो प्याज थी। लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
गोरखपुर में जहां मंडी में प्याज की कीमत 100/- किलो पहुंच गई वहीं फुटकर बाजार में यह 120 से 125 प्रति किलो के भाव में बिक रही है। इस मामले में पुलिसवालों का कहना है कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और प्याज चोरों को ढूंढने की पुलिस कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़े: 85 साल की महिला को सुनसान जगह ले जा युवक ने किया रेप फिर…
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लहसुन- प्याज की लूट का मामला सामने आया है। आलमबाग की मवैया सब्जी मंडी में चोरों ने तीन बोरी प्याज, दो बोरी लहसुन और एक हजार रुपये के सिक्के उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में आलमबाग पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।