जुबिली न्यूज डेस्क
आज 28 सितंबर दिन गुरुवार को गणपति बप्पा हम सब से विदा हो रहे हैं. आज गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है, इसके साथ ही 10 दिनों के गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ गणेश उत्सव आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि अनंत चतुर्दशी को खत्म हो रहा है. जिन लोगों ने 10 दिनों के लिए गणेश मूर्ति की स्थापना की थी, वे आज शुभ मुहूर्त में बप्पा को विदा करेंगे.
गणेश विसर्जन का मुहूर्त क्या है?
पचांग के अनुसार हर साल गणेश विसर्जन भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को करते हैं.
चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ: 27 सितंबर, बुधवार, रात 10 बजकर 18 मिनट से
चतुर्दशी तिथि का समापन: 28 सितंबर, गुरुवार, शाम 06 बजकर 49 मिनट पर
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त:
आज, सुबह 06:11 बजे से सुबह 07:40 बजे तक, 10:42 ए एम से 03:11 पी एम तक, 04:41 पी एम से रात 09:12 पी एम तक.
रवि योग: सुबह 06:12 बजे से देर रात 01:48 बजे तक
आज का अशुभ समय
पंचक: पूरे दिन
भद्रा: शाम 06:49 बजे से कल सुबह 05:06 बजे तक
राहु काल: दोपहर 02:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक
गणेश विसर्जन की विधि
1. आज स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और तिलक लगाएं. गणेश मूर्ति के समक्ष आसन पर बैठकर गणपति बप्पा की पूजा करें.
2. ओम गं गणपतये नमो नम: मंत्रोच्चार के साथ गणेश जी की पूजा अक्षत, कुमकुम, फूल, धूप, दीप, गंध आदि से करें.
3. इसके बाद घी के दीपक या कपूर से गणेश जी की विधिपूर्वक आरती करें. उसके बाद बप्पा से प्रार्थना करें कि वे सभी दुखों और पाप का अंत करें. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं. अपनी कृपा मुझ पर और पूरे परिवार पर बनाए रखें. आज हम आपको विदा कर रहे हैं लेकिन आप सदैव हमारे हृदय और घर में विराजमान रहेंगे. अगले साल भी आप गणेश चतुर्थी पर हमारे घर पधारें और आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें-क्या MP की तरह राजस्थान में भी ‘मैन-टू-मैन मार्किंग’ के फॉर्मूला पर काम करेगी BJP
4. इसके बाद आप गणेश मूर्ति को स्थापित स्थान से हटाकर दूसरी जगह रख दें. उसके बाद अपनी मंडली को लेकर गणपति बप्पा को ढोल-बाजे के साथ खुशी-खुशी विदा करें.
5. यदि आपने छोटे गणेश जी को रखा है तो घर पर ही बाल्टी या टब में पानी भरकर विसर्जित कर दें. बाद में उस पानी और मूर्ति की मिट्टी को किसी पीपल के पेड़ के पास रख दें. बड़े गणपति हैं तो तालाब, नदी आदि के किनारे उनको विसर्जित कर दें.