जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की तैयारी अब अंतिम चरण में है। नीलामी को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। दूसरी ओर आईपीएल कहा होगा इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कयासों का दौर जारी है।
दरअसल कोरोना का कहर एक बार फिर भारत में देखने को मिल रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आईपीएल इस बार देश में होगा या विदेश में। इसको लेकर अब भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।
सौरभ गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई इस बार आईपीएल भारत में कराना चाहता है। इतना ही नहीं सौरभ गांगुली ने ये भी कहा है कि मुंबई और पुणे में लीग राउंड के मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है। गांगुली के मुताबिक नॉकआउट मुकाबलों के लिए अभी विचार जारी है। सौरभ गांगुली ने यह बात एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत के दौरान कही है। दादा ने कहा है कि आईपीएल में भारत में ही खेला जाएगा जब तक कोविड-19 से कोई खास परेशानी खड़ी नहीं होती है।
जहां तक मैदानों की बात है तो हम इसे महाराष्ट्र में ही मुंबई और पुणे में लीग मुकाबले करवाने पर विचार कर रहे हैं और नॉकआउट मुकाबलों के लिए हम कुछ दिनों में फैसला कर सकते हैं।
सौरभ गांगुली के इस बयान के बाद लखनऊ के खेल प्रेमियों के लिए झटका है। दरअसल दादा के इस बात से साफ होता है कि फिलहाल लखनऊ में एक बार फिर आईपीएल की मेजबानी के लिए इंतेजार करना होगा। हालांकि यह कहना अभी जल्दीबाजी होगा लखनऊ में आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा या नहीं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा नीलामी की डेट भी सामने आ गई है। बीसीसीआई के अनुसार 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी होगी। इस नीलामी मेंं 590 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। इस बार आईपीएल में लखनऊ और अहदबाद नाम की दो नई टीमों को शामिल किया गया है।