स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया में ब्रेक लगा हुआ है। मैदान से रौनक गायब है और खिलाड़ी घर पर रहने के लिए मजदूर है। क्रिकेट की दुनिया में भी सबकुछ रूका है। कोरोना के चलते आईपीएल को टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मजबूती से वापसी करेगा। खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग चुनौतियां होगी। उन्हें चिकित्सा जांच भी करवाना होगा।
मैं हालांकि इसे खेल में रूकावट की तरह नहीं देखता हूं। जैसे ही टीका निकलता है, मुझे लगता है कि जीवन सामान्य जीवन हो जाएगा। दादा ने यह बात ‘अनअकेडमी’ एप पर कही है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि हां, कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट, बीसीसीआई, आईसीसी सभी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहते हैं। गांगुली ने कहा कि खिलाड़ी और स्टाफ के टेस्ट होंगे और यह खेल के बीच में नहीं आएंगे।
उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल एक्जामिनेशन होंगे और मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो। क्रिकेट की दुनिया में अभी ब्रेक लगा हुआ है। टी-20 विश्व कप को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है। इतना ही नहीं आईपीएल को लेकर भी बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं लिया है।