जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मेक्सिको से कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को इंडिया लाया गया है।
इस पूरे मामले में स्पेशल सेल की जनकपुरी की टीम ने पहले ही एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद तय लग रहा था कि उसकी गिरफ्तारी होगी। स्पेशल सेल के 5 अधिकारी दीपक बॉक्सर को लेने गए हुए थे।
स्थानीय मीडिया की माने तो दीपक बॉक्सर ने पुलिस को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जाली पासपोट के सहारे मेक्सिको जा पहुंचा था। माना जा रहा था वहीं से वो भागने की फिराक में था लेकिन एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में पकड़ा गया और उसके बाद इस्तांबुल के रास्ते उसे भारत वापस लाया गया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि बुधवार की सुबह इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। सुबह की फ्लाइट 4:40 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पुलिस ने एफबीआई के अधिकारियों से दीपक बॉक्सर को अपनी हिरासत में लिया। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई को पूरा किया गया है।
इसके बाद उसे एयरपोर्ट पर हीगिरफ्तार कर लिया। उधर इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सबसे पहले कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मेडिकल कराया जायेगा।
इसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस दीपक बॉक्सर की रिमांड के लिए अपना पक्ष रखेंगी। पुलिस चाहती है उसके गैग में और कौन-कौन शामिल इसकी जांच की जायेगी।