जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: कहते है शादी एक पवित्र बंधन है जो विश्वास के डोर पर टिका होता है। लेकिन यही विश्वास अगर टूट जाए तो इंसान विखर जाता है। ऐसा ही एक रिश्ते को शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने अपने ही भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गैंगरेप कर दिया। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो तीन तलाक दे दिया।
हैवान बना पति, किया ये काम
बता दे कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी पत्नी से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद महिला को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस के अनुसार, गैंगरेप और तीन तलाक के इस मामले में आरोपी व्यक्ति और उसके मौसेरे भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी को दिया तीन तलाक
पुलिस ने बताया कि गोंडा की रहने वाली एक युवती का निकाह लखनऊ निवासी मोहम्मद अदनान के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि अदनान दहेज की मांग को लेकर आए-दिन पत्नी से मारपीट करता था और उसे परेशान करता था, जिससे वह काफी दिनों से मायके में रह रही थी।
ये भी पढ़ें-स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट डिलीट करें कांग्रेस नेता, HC का आदेश
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते दिन अदनान अपने मौसेरे भाई के साथ उसके पिता के घर आया और उसे अकेली पाकर दोनों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे मारा-पीटा तथा तीन बार तलाक बोलकर लखनऊ चला गया। इस बीच एसपी ने बताया कि पीड़िता ने बुधवार को न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार की देर शाम आरोपी मोहम्मद अदनान को गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पुलिस उसके मौसेरे भाई की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े-प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने ऐसे लिया बदला, उसके पिता के साथ…