जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए व्यवस्था दी है कि मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद एवं ताजिए किसी भी प्रकार का सार्वजनिक समारोह नहीं होगा। सभी लोग व्यक्तिगत स्तर पर उत्सव मनाएंगे।
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा आने वाले दिनों में हिंदू, मुस्लिम एवं अन्य संप्रदायों के उत्सव/ समारोह के संदर्भ में COVID-19 गाइडलाइन तैयार की है। इस गाइडलाइन का मुख्य बिंदु यह है कि किसी भी स्थिति में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।
ये भी पढ़े: Vikas Dubey Encounter पर याचिका को HC ने किया खारिज
ये भी पढ़े: कांग्रेस को झटका, अदिति बनी रहेगी MLA
कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान गणेश की मनमोहक झांकियां नहीं सजेंगी और लोग घरों में ही पूजा करेंगे।
ये भी पढ़े: नेपाल ने भारतीय चैनलों के प्रसारण से रोक हटाई मगर भारत पर मढ़ा दूसरा बड़ा आरोप
ये भी पढ़े: विकास दुबे एनकाउंटर के बाद बदले अपराधी के बोल, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार शाम इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। हमारी अपील है कि लोग घरों में ही भगवान गणेश की स्थापना करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मूर्तिकारों से अनुरोध है कि वे छोटी मूर्ति ही बनाएं। जबकि सार्वजनिक रूप से गणेश मूर्ति बैठाने या सामूहिक विसर्जन पर इस साल रोक रहेगी। सिर्फ गणेश पूजा ही नहीं बल्कि बकरीद पर भी कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा।
साथ ही यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों में एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार और वैवाहिक कार्यक्रम में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अनलॉक होने के बाद से मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 575 नए मामले सामने आए। साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 18,207 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। महामारी की वजह से मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है।
ये भी पढ़े: शरद पवार ने शिवसेना को बीजेपी से दूर रखने के लिए चली थी ये चाल